Cyclone Yaas: Mamata Banerjee से PM Modi को सौंपी तबाही की रिपोर्ट | वनइंडिया हिंदी

2021-05-28 8,487

West Bengal chief minister Mamata Banerjee on Friday met Prime Minister Narendra Modi to in Kalaikunda and submitted a preliminary report on the damages caused by cyclone 'Yaas' in the state.Mamata and Bengal chief secretary arrived late for the review meet despite being in the same premises, government sources said.Watch video,

Odisha और Bengal में Cyclone Yaas ने जमकर तबाही मचाई. इन राज्यों के कई क्षेत्रों में तबाही के निशान भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में आज PM Modi ने ओडिशा और बंगाल का हवाई सर्वेक्षण कर राज्य में नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद ओडिशा और बंगाल के मुख्यमंत्रियों के साथ तूफान से हुए नुकसान पर समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान Mamata Banerjee ने पीएम मोदी को यास से हुई तबाही की रिपोर्ट भी सौंपी. देखिए वीडियो

#CycloneYaas #PMModi #Odisha